आज से राजभवन आम लोगों के लिए भी खुल गया है। आम लोगों को राजभवन में ‘हेरिटेज वॉक’ की अनुमति दी जाएगी तथा इसे ‘जन राजभवन’ (Jan Raj Bhavan) कहा जाएगा। ‘जनराजभवन’ में ‘हेरिटेज वॉक’ के तहत लोग 1803 में अंग्रेजों द्वारा निर्मित हेरिटेज बिल्डिंग की विभिन्न दुर्लभ चीजों के साक्षी बन सकेंगे। सुरक्षा कारणों के चलते जनराजभवन के कुछ हिस्सों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।
