उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज में छात्रा की मौत को लेकर (Kaliaganj) आज दोपहर फिर से हंगामा मच गया। स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने जवाब मांगा है। राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग के चेयरमैन प्रियंक कानूनगो ने भी जानकारी मांगी है। आज ही राष्ट्रीय बाल सुरक्षा आयोग चार सदस्यीय टीम मौके पर पहुंचेगी। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा कि वे मृतक के परिवार से बात करेंगे।
