उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज (Kaliaganj) में छात्रा की मौत मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने जनहित याचिका दायर करने की अनुमति दे दी। मंगलवार को इस मामले की सुनवाई होने की संभावना है। दूसरी ओर मामले की जांच करने के लिए पहुंची राष्ट्रीय बाल सुरक्षा अधिकार आयोग के चेयरपर्सन प्रियंक कानूनगो से सोमवार को उत्तर दिनाजपुर के जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक की। उन्होंने कहा कि यह सही नहीं है कि उक्त छात्रा ने आत्महत्या की है। पुलिस रिपोर्ट सही नहीं है।
