सिद्धारमैया ने कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है। वहीं कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। इन दोनों नेताओं के अलावा 8 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। बता दें, कर्नाटक में नवनिर्वाचित कर्नाटक सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए खास तैयारिया की गई थी। कई पार्टियों को निमंत्रण दिया गया।
