दिसंबर से NEFT कर सकेंगे सातों दिन 24 घंटे

बिजनेस

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नेशनल इलेक्ट्रिक फंड ट्रांसफर (NEFT) सर्विस को आगामी दिसंबर से सातों दिन 24 घंटे जारी रखने का फैसला किया है।

फिलहाल ये सुविधा आठ बजे सुबह से शाम सात बजे तक ही उपलब्ध है। वहीं, ये सुविधा महीने के दो शनिवार यानी द्वितीय और चौथे को उपलब्ध नहीं है।

आरबीआई के इस फैसले से ऑनलाइन रिटेल पेमेंट में बड़ी बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। इसकी जानकारी रिजर्व बैंक ने बुधवार को दी, जिसमें ये कहा गया कि इसके बारे में विस्तृत विवरण आरबीआई की ओर से बाद में दी जाएगी।

इसके अलावा रिजर्व बैंक आम उपभोक्ताओं को डिजिटल पेमेंट के लिए एक और सुविधा देने जा रहा है, जिसके तहत ग्राहक भारत बिल पेमेंट सिस्टम की मदद से हर प्रकार के बिल का पेमेंट कर सकेंगे।

फिलहाल इस सिस्टम से 5 तरह के बिल का भुगतान उपभोक्ता कर सकते हैं। इनमें डायरेक्ट टू होम (डीटीएच), बिजली, गैस टेलीकॉम और पानी के बिल शामिल हैं।

आरबीआई की ओर से दी जानकारी के अनुसार भारत बिल पेमेंट सिस्टम (बीबीपीएस) में बहुत संभावनाएं है। इसका पूरा फायदा उठाने के लिए हर तरह के बिल का भुगतान इसके जरिए किया जा सकेगा। बता दें कि बीबीपीएस से सिर्फ प्रीपेड रिचार्ज नहीं करा सकेंगे। इस संबंध में आरबीआई विस्तृत विवरण अगले माह में जारी कर सकती है।

Share from here