PM Modi France Visit 

PM Modi lands in Delhi – भारत लौट पीएम मोदी, जेपी नड्डा से किया सवाल – “देश मे क्या चल रहा है?”

देश

प्रधानमंत्री मोदी रविवार देर रात विदेश दौरे से स्वदेश ( PM Modi lands in Delhi) लौटे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान दिल्ली के सातों सांसदों मीनाक्षी लेखी, हर्षवर्धन, हंसराज हंस, गौतम गंभीर, मनोज तिवारी, रमेश बिधूड़ी और प्रवेश वर्मा मौजूद रहे।

PM Modi lands in Delhi

पीएम मोदी ने जेपी नड्डा से मिलते ही पूछा कि देश में क्या चल रहा है? नड्डा ने भी प्रधानमंत्री को पार्टी द्वारा चलाए जा रहे बीते नौ साल के सरकार के रिपोर्ट कार्ड पेश करने के अभियान के बारे में बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और मिस्त्र का छह दिवसीय दौरा पूरा कर रविवार रात करीब एक बजे स्वदेश लौटे।

Share from here