sunlight news

जोमैटो फिर आया विवादों में, सोमवार से हड़ताल करेंगे डिलीवरी ब्वॉय

कोलकाता

कोलकाता। ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो एक बार फिर विवादों में है। इस बार का मुद्दा आंतरिक है, लेकिन मामला हिंदू और मुस्लिम पर ही केंद्रित है।

दरअसल दोनों ही वर्गों के लोगों ने एक होकर पोर्क (सुअर को गोश्त) और बीफ (गोमांस) से निर्मित भोजन की डिलीवरी करने से इनकार किया है। कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर काम करने वाले लोगों ने एकजुट होकर साफ कर दिया है कि वे सोमवार से किसी भी क्षेत्र में डिलीवरी नहीं करेंगे।

इनकी मांग है कि इनकी धार्मिक मनोभावों का ख्याल रखा जाए।
खास बात यह है कि हावड़ा जिले से तृणमूल कांग्रेस के विधायक एवं मंत्री राजीव बनर्जी ने उनकी मांगों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि डिलीवरी ब्वॉय की मांग जायज है। उन्होंने आश्वस्त किया कि कर्मचारियों की इस मांग से संबंधित जांच भी शुरू कराएंगे।

राजीव बनर्जी ने कहा कि मुझे भी लगता है कि त्योहार के समय लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए कंपनी डिलीवरी का जो दबाव बना रही है वह नाजायज है। अगर ऐसा किया जा रहा है तो इसे तत्काल बंद किया जाना चाहिए। अगर आंदोलनरत कर्मचारी राज्य सरकार से संपर्क साधते हैं तो निश्चित तौर पर उन्हें मदद की जाएगी।

डिलिवरी स्टाफ ने बताया कि यह धार्मिक भावनाओं के खिलाफ है और इसीलिए सोमवार से सभी समुदायों के डिलीवरी ब्वॉय एक साथ हड़ताल करेंगे।

कंपनी के इस रवैए के कारण कर्मचारियों में मनमुटाव भी बढ़ रहा है।

Share from here