कोलकाता। विधाननगर नगरनिगम के पूर्व मेयर और तृणमूल विधायक सब्यसाची दत्त भी अब भाजपा की ओर कदम बढ़ा चुके हैं।
शुक्रवार सुबह वह दिल्ली रवाना हो चुके हैं। उनके करीबी सूत्र ने बताया कि आज या कल वह भाजपा का दामन थाम लेंगे।
अनुच्छेद-370 को निष्प्रभावी करने के केंद्र सरकार के फैसले की सराहना की थी
एक दिन पहले ही स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में सब्यसाची दत्त ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 को निष्प्रभावी करने के केंद्र सरकार के फैसले की जमकर सराहना की थी।
अभी दो दिन पहले ही कोलकाता के पूर्व मेयर और बेहला पूर्व से तृणमूल विधायक शोभन चटर्जी ने अपनी महिला मित्र बैसाखी बनर्जी के साथ भाजपा का दामन थाम लिया था।
शोभन चटर्जी के पहले से ही सब्यसाची दत्त के भाजपा में जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं। लोकसभा चुनाव के पहले फरवरी महीने में ही भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल रॉय ने उनके घर जाकर मुलाकात की थी जिसके बाद सब्यसाची के सुर ममता के खिलाफ बगावती रहे हैं।
पिछले महीने ही उन्होंने विधाननगर के मेयर पद से इस्तीफा दिया था। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने अपनी पार्टी लाइन से अलग हटकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 1947 से देश की आजादी के बाद 72 साल बीत गए थे लेकिन इस बार पहली बार ऐसा हुआ जब कश्मीर में तिरंगा झंडा फहराया गया। यह केंद्र सरकार की इच्छाशक्ति की के कारण हुआ है। इसके लिए निश्चित तौर पर केंद्र की प्रशंसा होनी चाहिए।
इस बयान के एक दिन बाद उनका दिल्ली जाना राजनीतिक विश्लेषकों के लिए चर्चा का विषय बन गया है।
मुकुल रॉय से उनकी लगातार बातचीत हो रही है। उन्होंने अपने दिल्ली जाने की जानकारी दी है। यहां तक कि सब्यसाची ने शोभन चटर्जी के भाजपा में शामिल होने की सराहना भी की है और स्वागत योग्य कदम बताया है।
सब्यसाची काफी अनुभवी और जमीन से जुड़े नेता माने जाते हैं। अगर वह भाजपा में जाते हैं तो यह तृणमूल के लिए एक और झटका होगा।
