Ind vs ire के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का आगाज आज से होने जा रहा है। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी। ये मैच भारतीय समनुसार 7:30 PM बजे से डबलिन के मालाहाइड में खेला जाएगा। आयरलैंड T20 में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। यहां की पिच का मिजाज भी बल्लेबाजों के अनुकूल रहता है।
