united world wrestling ने indian wrestling federation की सदस्यता रद्द कर दी है। ऐसा 45 दिन में चुनाव नहीं करवा पाने की वजह से हुआ है। indian wrestling federation के चुनाव 12 अगस्त को प्रस्तावित थे। लेकिन पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने मतदान से एक दिन पहले ही चुनाव पर रोक लगा दी थी।
united world wrestling ने की indian wrestling federation की सदस्यता रद्द
इस फैसले की वजह से आगामी वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहलवानों को भारतीय ध्वज के तले प्रतिस्पर्धा की अनुमति नहीं होगी। भारतीय पहलवानों को 16 सितंबर से शुरू होने वाली ओलंपिक-क्वालीफाइंग विश्व चैंपियनशिप में ‘न्यूट्रल एथलीट्स’ के रूप में प्रतिस्पर्धा करनी होगी।
बता दें कि भारतीय ओलंपिक संघ ने बीती 27 अप्रैल को एडहॉक कमेटी का गठन किया था और इस कमेटी को 45 दिनों के भीतर भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव कराने थे लेकिन कमेटी ऐसा करने में असफल रही।