breaking news

Madurai Train Fire – लखनऊ से रामेश्वर जा रही ट्रेन में आग, 9 लोगों की मौत

अन्य

तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन (Madurai Train Fire) के पास भयावह हादसा हुआ है। लखनऊ से तमिलनाडु के रामेश्वरम जा रही Punalur Madurai Express ट्रेन में आग लग गई। इस घटना में 9 यात्रियों के मरे जाने की खबर है जो उत्तर प्रदेश के थे। बताया जा रहा है कि आग सिलिंडर फटने से लगी।

Madurai Train Fire – मरने वाले लोगों के परिजनों को 10-10 लाख के मुआवजे का ऐलान

रेलवे ने मरने वाले लोगों के परिजनों को 10-10 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने परिवारजनों को दो-दो लाख मदद राशि देने की बात कही है। जिस कोच में आग लगी वो एक ‘प्राइवेट पार्टी कोच’ था, जो 17 अगस्त को उत्तर प्रदेश के लखनऊ से चला था।

दक्षिण रेलवे के मुताबिक, कोच के अंदर अवैध रूप से गैस सिलिंडर रखा हुआ था, जिसकी वजह से आग लगी। जिला कलेक्टर ने आगे कहा, शनिवार सुबह जब उन्होंने काफी बनाने के लिए गैस जलाई, उसी समय सिलिंडर में ब्लास्ट हो गया और आग लग गई। 55 लोगों को कोच से निकाला गया। अभी तक 9 शव बरामद किए गए हैं।

Share from here