tmc to meet giriraj singh

गिरिराज सिंह ने दिया नया नारा, ‘अबकी बार, उस पार’

देश

बेगूसराय। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 एवं 35ए हटने के बाद मच रहे विपक्ष के हो हल्ला के बीच बेगूसराय के सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को ट्वीट कर एक नया नारा दिया है। उन्होंने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) की ओर इशारा करते हुए कहा है कि जय कश्मीर, जय भारत, अब की बार, उस पार। मंगलवार को गिरिराज सिंह ने ‘अबकी बार, उस पार’ का नारा देते ही उनके ट्वीटर अकाउंट पर रिट्वीट और कॉमेंट की बाढ़ आ गई, हजारों लोगों ने कमेंट कर उसका समर्थन किया है।

बता दें कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 एवं 35ए हटने तथा राज्य का विभाजन होने के बाद पाकिस्तान, जहां दुनियाभर की मदद मांग रहा है। वहीं, गिरिराज सिंह ने पीओके और अक्साई चीन पर भी अपना दावा ठोक दिया है। लगातार वह कह रहे हैं कि अब पाकिस्तान से कोई बात नहीं होगी, बात होगी तो पीओके सौंपने पर पर होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी यही बात दोहरायी है।

Share from here