G20-Summit-Pm-Modi

BHARAT – G20 में PM मोदी के आगे कंट्री नेम प्लेट पर लिखा ‘BHARAT’

देश विदेश

G20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत भाषण के साथ आज हो गइ है। इस सम्मेलन की सबसे खास बात यह रही कि मंच पर पीएम मोदी के सामने लगाए जाने वाले कंट्री नेम प्लेट पर इंडिया की जगह‘BHARAT’ लिखा हुआ था।

G20-Summit-Pm-Modi
Image Source – X/Narendra Modi (Screen Shot)

BHARAT

उल्लेखनीय है कि देश में पिछले कुछ दिनों से इंडिया का नाम भारत करने की चर्चा जोरों पर चल रही है। इससे पहले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर भेजे गए निमंत्रण पत्र में भी ‘प्रेजिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेजिडेंट ऑफ भारत’ लिखा गया था, जिसकी वजह से देश का नाम बदले जाने की चर्चा छिड़ गई है।

Share from here