Gold Silver Price Today

Gold Price – Silver Price – कुछ ही देर में गिरे सोने चांदी के दाम, देखें कीमत

देश बिजनेस

Gold Price और Silver Price में आज गिरावट देखने को मिली है। गोल्ड की कीमतें 7 महीने के लोअर लेवल पर आ गई हैं।

Gold Price Silver Price

गोल्ड के दाम मात्र 25 मिनट में 1000 रुपये तक गिर गए। वहीं चांदी की कीमत में भी कुछ ही मिनटों में 4200 रुपये तक की गिरावट देखने को मिली। विदेशी बाजारों में भी गोल्ड की कीमत में बड़ी गिरावट आ गई है।

न्यूयॉर्क में गोल्ड फ्यूचर के दाम 1,835 डॉलर प्रति और गोल्ड स्पॉट की कीमत 1,820.72 डॉलर प्रति ओंस पर है। जानकारों की मानें आने वाले कुछ दिनों में ये लेवल टूट सकता है।

25 मिनट में 1000 रुपये सस्ता हुआ सोना

भारत के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली। बाजार खुलने के मात्र 25 मिनट में सोने के दाम 1000 से ज्यादा टूट गए और 7 महीने के लोअर लेवल 56,565 रुपये पर आ गया।

Share from here