Dilip joshi

Dilip Joshi ने बीकानेर पश्चिम से पेश की दावेदारी

राजस्थान

सनलाइट, बीकानेर। ब्राह्मण समाज में गहरी पैठ रखने वाले समाजसेवी एवं शिक्षक कर्मचारी नेता Dilip Joshi ने भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व से मुलाकात कर बीकानेर पश्चिम से अपनी दावेदारी पेश की।

जोशी को जुझारू तथा साफ सुथरी छवि वाले प्रतिष्ठित चेहरे के साथ क्षेत्र में कद्दावर नेता के रूप में जाना जाता है।

इससे पहले जोशी ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी, बीकानेर सम्भाग प्रभारी सी आर चौधरी, जिलाध्यक्ष विजय आचार्य समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेतृत्वगणों तथा केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों से मुलाकात कर अपने रिपोर्ट कार्ड के साथ बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके है।

मिला सकारात्मक आश्वासन – Dilip Joshi

जोशी ने बताया कि सभी ने प्रबल दावेदारी देख कर सकारात्मक आश्वासन दिया है।

बीकानेर क्षेत्र में अपनी मिलनसार छवि और मजबूत नेतृत्व क्षमता के लिए प्रसिद्ध जोशी अपने छात्र जीवन से राजनीति के क्षेत्र से जुड़े है और कई अवसरों पर दमदार संघर्ष से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहे हैं।

Share from here