कोलकाता। कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके में 17 लाख 50 हजार नकदी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
उसका नाम अभिषेक गुप्ता (37) है। वह अहमर्स्ट स्ट्रीट थाना इलाके के विवेकानंद रोड का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस ने 17 लाख 50 हजार रुपये नगदी बरामद किए हैं। इस बारे में कोलकाता पुलिस की ओर से बुधवार दोपहर जानकारी दी गई है।
बताया गया है कि मंगलवार देर रात उसे बड़ाबाजार थाना इलाके के 189 नंबर रवींद्र सरणी से संदिग्ध हालत में हिरासत में लिया गया था। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास 17.5 लाख बरामद हुए हैं। इससे संबंधित कोई भी दस्तावेज उसके पास नहीं था। पुलिस ने इसे जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि हवाला कारोबार के लिए नगदी को ले जा रहा था। इसे किसने भेजा था और कहां ले जाया जा रहा था इस बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।