कोलकाता में सोना तस्करी की बड़ी खेप को नाकाम करते हुए राजस्व खुफिया ब्यूरो (डीआरआई) की टीम ने तीन तस्करों को धर दबोचा है।
गुरुवार को डीआरआई के पूर्वी क्षेत्रीय उपनिदेशक पार्थ प्रतिम बसु ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम मुनव्वर आलम, मोहम्मद फैजल और अल्ताफ है। बांग्लादेश से विदेशी सोने की तस्करी कर कोलकाता के रास्ते कोना एक्सप्रेस-वे होते हुए फरार होने की फिराक में थे।
इसकी पूर्व सूचना मिलने के बाद डीआरआई की टीम ने निगरानी रखी थी। देर शाम एक ह्यूंडाई वरना कार को डीआरआई की टीम ने रोका। चालक के अलावा उसमें दो लोग बैठे थे।
कार की तलाशी लेने पर उसमें विशेष तौर पर बनाए गए केबिन में आठ किलो विदेशी सोने के बिस्किट बरामद की गयी। जिसकी कीमत तीन करोड़ 19 लाख 20 हजार 758 रुपये है। इनके पास से 13 हजार 900 रुपये नकदी भी बरामद किए गए।
इनके पास से भारतीय मुद्रा भी मिली है। इनकी गाड़ी भी जब्त की गई जिसकी कीमत नौ लाख 72 हजार है। कुल मिलाकर उनके पास से तीन करोड़ 29 लाख छह हजार 658 रुपये के सामान जब्त किए गए हैं। इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये लोग बांग्लादेश से इस सोने को लेकर तस्करी करने के लिए कहां जा रहे थे। इनके गिरोह के और सदस्य कौन-कौन हैं।