Kashi Bose Lane Durga Puja

Kashi Bose Lane Durga Puja – कन्या तस्करी पर आधारित है काशी बोस लेन का पण्डाल

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। काशी बोस लेन का पूजा पण्डाल (Kashi Bose Lane Durga Puja) कन्या तस्करी पर आधारित है।

Kashi Bose Lane Durga Puja

86 वां दुर्गोत्सव मना रही समिति के एक्जीक्यूटिव कमिटी मेम्बर सुमेर भट्टाचार्य ने सनलाइट को बताया कि हमने पूजा पण्डाल के निर्माण में कन्या तस्करी को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुत करने की कोशिश की है।

उन्होंने बताया कि बड़ी समस्या के रूप में उभर रहे विषय को समझाने के लिए पूजा पण्डाल को चार भागों में बांटा गया है।

पहले भाग में किस प्रकार तस्करी हो रही है यह बताया गया है वहीं दूसरे भाग में उनकी नीलामी तथा तीसरे भाग में रहन सहन को दर्शाया गया है। जबकि चौथे भाग में मां को मुक्ति दिलाते हुए दिखाया गया है।

Share from here