दुर्गापूजा के अवसर पर वस्त्र वितरण

दुर्गापूजा के अवसर पर वस्त्र वितरण

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। दुर्गापूजा के अवसर पर भारतीय संस्कृति संवर्धन समिति के तत्वावधान में जरूरतमन्दों के बीच वस्त्र वितरण किये गए।

सेवा है यज्ञ कुंड समिधा सम हम जलें को चरितार्थ करते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दक्षिण 24 परगना के खरखाली ग्राम में दुर्गापूजा के शुभ उद्बोधन के अवसर पर समिति के तत्वावधान में लगभग 250 जरूरतमंद ग्रामवासी माताओं, भाईयों बच्चों को वस्त्र वितरण किया गया।

महासागर में सरित रूप हम मिलें का ध्येय लेकर किये गए इस सेवाकार्य के अवसर पर संस्था के सचिव शैलेश बागड़ी, उपाध्यक्ष संजय मंडल, अजय सराफ, राजकुमार भाला, कोषाध्यक्ष राजू लाठ सहित ब्रिजेश बागड़ी, जतिन सेवक, प्रीति सेठिया, पंकज सिंघानिया, यश बिन्नानी, रौशन हलवाई, सुरेश साव तथा विशेष सहयोगी देवकी नंदन तोदी, विजय मारु, संजय अग्रवाल, संदीप ढेलिया, श्याम भट्टड़, मुन्ना देवड़ा, आशीष झंवर मौजूद थे।

Share from here