वर्ष 2018-19 में 71,542 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी: आरबीआई

बिजनेस

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी कर दी है। इसमें 71,542.93 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के कुल 6,801 मामले सामने आने की बात कही गई है।रिपोर्ट में जीडीपी की दर को कम करते हुए आर्थिक मंदी को लेकर चिंता जताई गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में चलन में मौजूद मुद्रा 17 फीसदी बढ़कर 21.10 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। रिपोर्ट में औद्योगिक उत्पादन में शिथिलता और विनिवेश में कमी के कारण विनिर्माण में चार फीसदी से नीचे की गिरावट पर भी चिंता जताई गई है।

आरबीआई की ओर से हर साल जारी होने वाले रिपोर्ट में केंद्रीय बैंक के कामकाज तथा संचालन के विश्लेषण के साथ ही अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन में सुधार के लिए सुझाव दिए जाते हैं। इस बार की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि घरेलू मांग घटने से देश में आर्थिक गतिविधियां सुस्त हो गई हैं और अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए निजी निवेश बढ़ाने की जरूरत है। इसके लिए मौद्रीक नीतिगत ब्याज दरों में लगातार तीन बार रेपो रेट में भी कमी की गई है। आरबीआई ने कहा है कि आईएल एंड एफएस संकट के बाद से एनबीएफसी से वाणिज्यिक क्षेत्र को ऋण प्रवाह में 20 फीसदी की गिरावट आई है।

Share from here