क्रीड़ा भारती पश्चिम भाग द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर क्रीड़ा भारती पश्चिम भाग द्वारा बड़ाबाज़ार के तारा सुंदरी पार्क में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम मे उपस्थित राज्य क्रीड़ा भारती के सचिव विभाष मजुमदार ने मेजर ध्यानचंद की जीवनी के बार में बताकर सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कोलकाता पश्चिम भाग के सचिव नीरज पांडे, सुनील सिंह, घनश्याम चौरसिया, सहायक राहुल सिंह, मोहन अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, सचिन सिंह, योगेश भोतीका, चंदन सिंह, रवि और अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नीरज पांडे ने बताया कि इस वर्ष 29 अगस्त से 11 सितंबर तक मेजर ध्यानचंद की याद में और भी कई खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है। इन आयोजनों में कुल 8 प्रकार के खेल होंगे जिसमें 1500 खिलाड़ी भाग लेंगे।

Share from here