mahadev betting app को लेकर गरमाई राजनीति में पीएम ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है।
pm modi attacks congress on Mahadev Betting App
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दुर्ग की रैली में कहा कि कांग्रेस ने सट्टेबाजी के जरिए जनता का पैसा लूटा है। पीएम मोदी ने कहा कि इन्होंने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा और महादेव के नाम पर घोटाला किया है।
उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ही बहुत बड़ी कार्रवाई रायपुर में हुई। लोग कह रहे हैं कि यह पैसा सट्टेबाज़ों और जुए खेलने वाले का है, जो उन्होंने छत्तसीगढ़ के नौजवानों से लूटकर जमा किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि लूट के इसी पैसे से कांग्रेस नेता अपने घर भर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी को तो यह कांग्रेस वाले दिन रात गाली देते हैं, लेकिन यहां के मुख्यमंत्री अब देश की जांच एजेंसी और सुरक्षा बलों पर अनाब शनाब आरोप लगा रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि मोदी गालियों से डरता नहीं है। जिन लोगों ने छत्तीसगढ़ को लूटा है, उनपर कार्रवाई होकर रहेगी।