PM writes letter to young girl from Kanker

PM writes letter to young girl from Kanker – पीएम मोदी ने निभाया वादा, बच्ची को लिखी चिट्ठी, पढ़ें पूरा किस्सा

देश

PM writes letter to young girl from Kanker – छत्तीसगढ़ में बीते दिनों एक चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने एक छोटी सी बच्ची को संबोधित किया था और उससे कहा था कि मैं जल्द ही तुम्हें चिट्ठी लिखूंगा।

PM writes letter to young girl from Kanker

अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस बच्ची को चिट्ठी लिखी है। दरअसल पीएम की रैली में एक बच्ची पहुंची थी। वह हाथों में प्रधानमंत्री का स्केच लेकर खड़ी थी।

PM writes letter to young girl from Kanker

जब पीएम की नजर उस बच्ची पर पड़ी तब प्रधानमंत्री ने उस बच्ची की काफी सराहना की थी और कहा था कि “मैंने तुम्हारी बनाई तस्वीर देखि है आपने बढ़िया काम किया है। लेकिन आप बहुत देर से कड़ी हो बैठ जाओ।

पीएम ने पुलिस कर्मियों से कहा कि स्केच उनतक पहुंचाया जाए। उसके बाद उन्होंने कहा कि वह उसे चिट्ठी लिखेंगे।

पीएम ने अपना वादा पूरा करते हुए उस बच्ची को लिखा (PM writes letter to young girl from Kanker) कि कांकेर के कार्यक्रम में आप जो स्केच लेकर आई थीं वह मुझ तक पहुंच गया है। इस स्नेहपूर्ण अभिव्यक्ति के लिए बहुत – बहुत धन्यवाद।

पीएम ने आगे कहा, “भारत की बेटियां ही देश का उज्ज्वल भविष्य हैं। आप सभी से मिलने वाला यह स्नेह और अपनापन राष्ट्र की सेवा में मेरी ताकत है।

हमारी बेटियों के लिए एक स्वस्थ, सुरक्षित और सुविधाओं से युक्त राष्ट्र का निर्माण ही हमारा लक्ष्य रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों से मुझे हमेशा बहुत प्यार मिला है। देश की तरक्की की राह में भी प्रदेश के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया है।

अगले 25 साल आप जैसे युवा साथियों और देश के लिए महत्वपूर्ण रहने वाले हैं। प्रधानमंत्री ने अपनी चिट्ठी में कहा, “इन वर्षों में हमारी युवा पीढ़ी विशेष रूप से आप जैसी बेटियां, अपने सपनों को पूरा करते हुए देश के भविष्य को नई दिशा प्रदान करेंगी।

आप खूब पढ़े, आगे बढ़ें और अपनी सफलताओं से परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करें। आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ।

Share from here