महानगर में मची गणेश पूजा की धूम

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। महाराष्ट्र में गणेश पूजा बहुत प्रसिद्ध है लेकिन कोलकाता भी इससे अछूता नहीं है। युवाओं में जोश और बच्चों में उमंग से गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया से वातावरण गूंज रहा है।

Ganesh chaturthi

महानगर में जगह जगह पर गणेश पूजा मनाई जा रही है। बड़ाबाजार के सी आई टी पार्क में विनायक सेवा संघ 21वां गणेश चतुर्थी महोत्सव मना रहा है तो श्री श्री विनायक भक्त मण्डल और श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति 19वां गणेश चतुर्थी महोत्सव का आयोजन कोठारी पार्क में कर रही है।

सभी संस्थाएं आयोजन का उद्घाटन प्रसिद्ध लोगों से करवा रहे हैं। ठनठनिया युवक संघ की गणेश पूजा का शुभारंभ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने किया वही कुछ पूजा का उद्घाटन स्थानीय विधायकों अथवा पार्षदों द्वारा भी किया गया।

Share from here