Soumya Vishwanathan हत्याकांड मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने सभी चार दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
Soumya Vishwanathan
कोर्ट ने फैसल में कहा कि चारों कैदियों से जुर्माने के तौर पर 1 लाख 25 लाख रुपये भी लिए जाएंगे।
सौम्या विश्वनाथन 30 सितंबर 2008 को अपनी कार में मृत पाई गई थीं। उस वक्त वो अपने ऑफिस से वापस घर लौट रही थीं।
फॉरिन्सिक रिपोर्ट में सामने आया कि सिर पर गोली लगने से उनकी मौत हुई है। इसके बाद मामले में हत्या की जांच शुरू हुई।
जून 2010 में दिल्ली पुलिस ने सौम्या विश्वनाथन की हत्या के लिए रवि कपूर और अमित शुक्ला के साथ दो और संदिग्धों बलजीत मलिक और अजय सेठी के खिलाफ चार्जशीट दायर की।
आखिरकार, साकेत कोर्ट ने इस साल 18 अक्टूबर को सौम्या विश्वनाथन के पांच आरोपियों को दोषी करार दिया और आज सजा सुनाई।