sunlight news

कोलकाता में गिरी एक और इमारत, दो घायल

कोलकाता

कोलकाता। महानगर के हेयर स्ट्रीट थाना इलाके में शुक्रवार शाम एक बहुमंजिला इमारत का हिस्सा टूटकर गिर गया। उसमें दो लोग घायल हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि घटना शाम 6:45 बजे के करीब की है। स्ट्रैंड रोड पर स्थित रेलवे मुख्यालय फेयरली प्लेस के पास की बहुमंजिला इमारत की छत का हिस्सा अचानक टूटकर गिर गया जिसमें वहां रहने वाले दो लोग घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने दोनों घायलों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां दोनों का इलाज चल रहा है।‌ गिरी हुई इमारत के मलबे को सड़क से हटाया गया है जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका है।

Share from here