Rajasthan Election Result – बीकानेर पूर्व, पश्चिम, डूंगरगढ़, नोखा से कौन आगे? देखें

राजस्थान

Rajasthan Election Result – राजस्थान चुनाव के नतीजों में बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से चौथे राउंड की गिनती में भाजपा प्रत्‍याशी जेठानंद व्‍यास 2912 वोट से आगे चल रहे हैं।

उन्हें 20170 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस प्रत्‍याशी बीडी कल्‍ला को 17258 वोट मिले हैं।

बीकानेर पूर्व से सिद्धि कुमारी 3295 वोट से आगे चल रहीं हैं।

डूंगरगढ विधानसभा सीट पर माकपा के प्रत्‍याशी गिरधारी लाल महिया आगे चल रहे हैं। महिया 2127 वोट से आगे चल रहे हैें।

नोखा विधानसभा सीट से तीसरे राउंड तक भाजपा प्रत्‍याशी बिहारी लाल बिश्‍नोई 15441 वोट लेकर आगे चल रहे हैं।

वहीं, कांग्रेस प्रत्‍याशी सुशीला डूडी 9895 वौट लेकर दूसरे तथा निर्दलीय कन्‍हैयालाल झंवर 2476 वोट लेकर तीसरे नंबर पर है।

Share from here