तीन राज्यों में चुनाव में जीत दर्ज पर कांग्रेस सांसद Adhir Ranjan Chowdhury ने बीजेपी के प्रदर्शन पर बयान दिया है।
उन्होंने कहा, ये बीजेपी की नहीं, मोदी की जीत है। उन्होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री VS बघेल, प्रधानमंत्री VS गहलोत था।
बीजेपी के पास प्रधानमंत्री के अलावा कोई नहीं है। ये जीत बीजेपी की नहीं, मोदी की जीत है।