Mahamana Malaviya Mission की संगोष्ठी में कोलकाता इकाई की घोषणा

कोलकाता सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। Mahamana Malaviya Mission की कोलकाता इकाई के गठन हेतु एक संगोष्ठी का आयोजित की गई।

Mahamana Malaviya Mission

पार्क स्ट्रीट में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध उद्योगपति रामकृष्ण अग्रवाल ने की। सर्वप्रथम मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ हिंदू विश्वविद्यालय के कुलगीत मधुर मनोहर अतीव सुंदर यह सर्वविद्या की राजधानी से हुआ। इसके बाद सभी आगन्तुकों ने अपना परिचय दिया।

मिशन का विषद विवेचन मिशन के महामंत्री रमेंद्रनाथ वर्मा ने किया। महामना मालवीय के संपूर्ण वांग्मय के प्रकाशन की जानकारी मिशन के कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने प्रस्तुत की।


मिशन के भावी रूपरेखा की जानकारी मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनारायण श्रीवास्तव ने दी। उक्त कार्यक्रम में मिशन के कोलकाता इकाई समिति की घोषणा हुई।

कार्यक्रम का संचालन डा. बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन नवनीत पांडे ने किया।

Share from here