संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले की दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम जांच कर रही है। राजस्थान, हरियाणा, मैसूर, लखनऊ, बंगाल और महाराष्ट्र में सबूत तलाशने में जुटी है।
इसके अलावा 50 अलग टीम बनाई गई हैं, जो डिजिटल और बैंक डिटेल्स, आरोपियों के बैकग्राउंड को खंगाल रही हैं।
ललित झा को स्पेशल सेल, जनकपुरी साउथ वेस्टर्न रेंज की टीम को हैंडओवर किया गया है।
अलग अलग टीमें सभी आरोपियों से जुडी जानकारी इकट्ठा कर रही है।