कोलकाता। कोलकाता में मेट्रो ट्रेन के आगे कूदने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। गुरुवार सुबह भी एक युवक मेट्रो ट्रेन के सामने कूद गया। हालांकि मेट्रो चालक की सूझबूझ से उसकी जान बचा ली गई। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मेट्रो सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 09:24 बजे बेलगछिया मेट्रो स्टेशन से नोआपाड़ा गामी मेट्रो रूट पर एक युवक छलांग लगा दी हैं। हालांकि मेट्रो चालक की सूझबूझ से उसकी जान बच गई। तीसरी लाइन के बिजली कनेक्शन को तुरंत काट दिया गया। गंभीर हालत में युवक को आरजी कर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के कारण गिरीश पार्क से नोआपाड़ा अप और डाउन लाइनों पर मेट्रो का परिचालन बंद कर दिया गया। मेट्रो के बंद होने से कई यात्री विभिन्न स्टेशनों पर फंसे हुए थे। कुछ समय बाद उक्त लाइन पर बिजली कनेक्शन ठीक कर पुन: मेट्रो सेवा का परिचालन शुरू किया गया।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले भी सुबह के समय 25 वर्षीय युवती ने डाउन लाइन पर मैदान से कवि सुभाष की ओर जा रही मेट्रो के सेंट्रल स्टेशन पर सामने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। इसके बाद उसी दिन शाम 7:50 बजे बेलगछिया मेट्रो स्टेशन में एक अन्य व्यक्ति ने मेट्रो के सामने कूदकर आत्महत्या की थी।