sunlight news

बैंक हड़ताल – चार दिनों तक बैंक रहेंगे बंद

देश

दस बैंकों का विलय चार बैंकों में किये जाने के खिलाफ 26 और 27 सितम्बर को बैंक हड़ताल किया गया है। इस हड़ताल के कारण ग्राहक सेवाओं पर चार से पांच दिन तक असर पड़ेगा। 26 और 27 को गुरुवार और शुक्रवार है | इसके बाद 28 सितंबर को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से काम काज नहीं होगा। जबकि 29 सितंबर को रविवार है। अगले दिन 30 सितंबर को बैंकों में हाफ इयरली क्लोजिंग रहेगा। इस दौरान ग्राहक सेवाएं साधारणतः बंद रहती है। ग्राहकों को मुश्किलों का सामना करना पड सकता है।

हड़ताल का आह्वान आल इंडिया बैंक आफिसर्स कनफेडरेशन (एआईबीओसी), आल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए), इंडियन नेशनल बैंक आफिसर्स कांग्रेस (आईएनबीओसी) और नेशनल आर्गेनाइजेशन आफ बैंक आफिसर्स (एनओबीओ) ने किया है। एआईबीओसी (चंडीगढ़) के महासचिव दीपक कुमार शर्मा ने यह जानकारी दी। शर्मा ने कहा कि देशभर में राष्ट्रीयकृत बैंक 25 सितंबर की मध्यरात्रि से 27 सितंबर की मध्यरात्रि तक हड़ताल पर रहेंगे। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय के विरोध और अपनी अन्य मांगों के समर्थन में बैंक कर्मियों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।

Share from here