हावड़ा में वामदल के प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जबरदस्त झड़प हो गई। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
विरोध रैली कर रहे कार्यकर्ताओं ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की जिसके बाद पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए बल का प्रयोग किया। ये लोग बेरोजगारी और दूसरे मुद्दों को लेकर राज्य सरकार का विरोध कर रहे हैं।
लेफ्ट पार्टियों की युवा इकाइयों के करीब 15,000 युवा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुए। इन लोगों की कोशिश राज्य सचिवालय की ओर रैली करते हुए जाने की थी जबकि इस इलाके में पहले से ही धारा 144 लागू है।
हालांकि, पुलिस ने पहले ही बैरिकेडिंग लगा रखी थी और भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात थे। इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी शुरू कर दी।