अपने ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लैटफॉर्म को Irctc लगातार मजबूत कर रही है ताकि कोई नियमों से इतर जाकर रेल टिकट बुक नहीं कर सके। उसने नई बुकिंग साइट भी लॉन्च की, लेकिन उसकी कोशिशें कामयाब नहीं हो पा रही हैं।
अहमदाबाद के एक टिकट बुकिंग एजेंट ने तो एक मिनट से भी कम समय में 426 रेलवे टिकट बुक कर दिए और सब-के-सब कन्फर्म।
आमतौर पर आईआरसीटीसी से एक कन्फर्म टिकट बुक करने पर 90 सेकंड लगते हैं, लेकिन अहमदाबाद के मोहसिन इल्लियासभाई जलियावाला ने एक मिनट के अंदर 11.17 लाख रुपये के 426 टिकट बुक किए।
आरपीएफ इंस्पेक्टर ग्रेसियस फर्नांडिज ने कहा कि एक रेलवे टिकट एजेंट अपने निजी आईडी से टिकट बुक नहीं कर सकता है, लेकिन जलियावाला ने कई निजी आईडी का इस्तेमाल करते हुए इतने सारे टिकट बुक कर लिए।
एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज
फर्नांडिज ने कहा, ‘लगता है एजेंट ने टिकटों की अवैध बुकिंग के लिए बाजार में उपलब्ध कई तरह के सॉफ्टवेयर में से किसी एक का इस्तेमाल किया है।’ इस बीच आरपीएफ ने जलियावाला के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जलियावाला फरार चल रहा है। इन 426 टिकटों में से 139 पर अभी यात्रा शुरू नहीं हुई है।