कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तमाम तरह के राजनीतिक विरोध को दरकिनार कर आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए दिल्ली जा रही हैं। मंगलवार को वह दिल्ली रवाना हो जाएंगी। बुधवार को शाम 4:30 बजे के करीब प्रधानमंत्री के साथ उनकी बैठक होनी है। राज्य के विकास और प्रशासनिक सुधार के लिहाज से दोनों शीर्ष नेताओं की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
राज्य सचिवालय सूत्रों के अनुसार मंगलवार शाम के समय मुख्यमंत्री दिल्ली रवाना हो जाएंगी। बुधवार को प्रधानमंत्री के साथ बैठक करेंगी और गुरुवार को भी दिल्ली में ही रहेंगी। बताया गया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री से मिलने के लिए समय मांगा था। सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में फोन कर बताया गया कि प्रधानमंत्री ने मिलने के लिए ममता बनर्जी को बुधवार को बुलाया है।
सूत्रों के अनुसार वहां विपक्ष के अन्य बड़े नेताओं के साथ मुख्यमंत्री मुलाकात कर सकती हैं। प्रधानमंत्री संग बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के लिए लंबित आर्थिक परियोजनाओं के लिए वित्तीय आवंटन जल्द से जल्द सुनिश्चित करने की मांग करेंगी। लोकसभा चुनाव के समय ममता बनर्जी विपक्ष का मुख्य चेहरा बनकर उभरी थीं। उसके बाद से पश्चिम बंगाल में भी भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया जिसके बाद ममता और मोदी के बीच तल्ख़ियां और अधिक बढ़ गई थी।मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का समय मांगा था। अब जबकि प्रधानमंत्री ने उन्हें मिलने के लिए समय दिया है तो सबकी नजर दोनों शीर्ष नेताओं पर टिकी हुई है।
उल्लेखनीय है कि लंबे समय से ममता बनर्जी पर आरोप लगता रहा है कि राजनीतिक पूर्वाग्रह में वह राज्य के विकास को बाधित करती है। अब जबकि दोनों नेताओं की मुलाकात होनी है तो उनकी यह छवि भी बदलने की संभावना है।