Ind vs SA के बीच खेले जा रहे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 55 पर ऑल आउट करने के बाद भारतीय टीम ने भी घुटने टेक दिये।
Ind vs SA
टीम इंडिया पहली पारी में 153 पर ऑलआउट हो गई है। भारत ने सिर्फ 11 बॉल के अंदर अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं और इस दौरान उसने एक भी रन नहीं बनाए।
भारतीय टीम का पांचवां विकेट 153 के स्कोर पर गिरा था और 10वां विकेट भी 153 के स्कोर पर ही गिरा।
कोहली (46), रोहित शर्मा (39), गिल (36) और राहुल (8) के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने खाता ही नहीं खोला।
अफ्रीका की ओर से बर्गर, एंगीडी और रबाडा ने 3-3 विकेट लिए।