matri mangal protest

मातृ मंगल प्रतिष्ठान के सामने गैर राजनीतिक विरोध सभा

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। विगत 19 सितम्बर को मातृ मंगल प्रतिष्ठान में हुई प्रसूता बिनीता हर्ष की अस्वाभाविक मौत और उसके परिजनों से अस्पताल कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार के विरोध में मातृ मंगल प्रतिष्ठान के सामने नागरिक मंच के माध्यम से एक गैर राजनीतिक जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें आम जनमानस के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग भी शामिल हुए।

अस्पताल प्रबंधन को ठहराया जिम्मेदार

मंच पर उपस्थित अशोक झा, स्वपन बर्मन, प्रतीक तिवारी, प्रेमनाथ दुबे, राम गोपाल थानवी, राजीव जायसवाल, नारायण दास व्यास, सुनील हर्ष, सांवरमल अग्रवाल, उत्तम सोनकर, कविता गुप्ता आदि ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि इसके लिए पूरी तरह अस्पताल प्रबंधन जिम्मेदार है।

वक्ताओं ने बताया कि अस्पताल का व्यवसायीकरण हो रहा जो हमें मंजूर नहीं है। सुशील ओझा ने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हम इन्हें न्याय दिलाने के लिए आज धरने पर बैठे हैं यदि इससे कोई बात नहीं बनती है तो आगे जो भी बड़ा आंदोलन होगा उसमे भी हम शामिल होंगे। महेश शर्मा ने कहा कि हम इस मंच के माध्यम से मांग करते हैं कि इस मामले में जो भी दोषी है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

पार्षद संतोष पाठक ने कहा कि हम अस्पताल बन्द कराने नहीं आये हैं, हम पीड़ित को न्याय दिलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आई सी यू नहीं है जो कि आवश्यक है। यदि प्रबंधन आकर इसके लिए कहे तो हम एक महीने में इसकी लागत की व्यवस्था करने को तैयार है बशर्ते रोगियों के इलाज के कोई लापरवाही न हो।

इस विरोध सभा में बिनीता हर्ष के पति राधे मोहन हर्ष, दीपक हर्ष, जगदीश हर्ष, शीतल हर्ष, करण आचार्य, किशोरीलाल आचार्य, हनुमान मोहता, कमलेश, ज्योतिषाचार्य डॉ राकेश व्यास, लीला व्यास, वंदना हर्ष, माया आचार्य, दिलीप पुरोहित, हीरालाल किराडू, स्वयं प्रकाश पुरोहित, राजकुमार थानवी, गणेश दास जोशी,  सुनील व्यास,  महेश दास पुरोहित,  सहित काफी संख्या में पीड़ित के परिजन और समाज के लोग शामिल हुए।

Share from here