breaking news

Madhyamgram – मध्यमग्राम में दिल्ली श्रद्धा हत्याकांड की छाया, पत्नी के टुकड़े-टुकड़े कर नहर में फेंका

बंगाल

Madhyamgram में दिल्ली श्रद्धा हत्याकांड की छाया देखने को मिली है। मध्यमग्राम में पति ने अपनी पत्नी के टुकड़े-टुकड़े कर नहर में फेंक दिया। पुलिस ने मध्यमग्राम के उस नहर से कुछ टुकड़े बरामद किए है।

Madhyamgram

शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि महिला का नाम सायरा बानो है। इसी बीच उसके पति ने भी जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उसका इलाज बारासात अस्पताल में चल रहा है। वह पुलिस की निगरानी में है।

जांच के मुताबिक, नूरुद्दीन मंडल नाम के एक व्यक्ति ने कुछ दिन पहले मध्यमग्राम पुलिस स्टेशन में अपनी पत्नी सायरा बनूर के नाम से गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

उस शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई। जांचकर्ताओं ने जांच के लिए नूरुद्दीन से कई बार पूछताछ की।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नूरुद्दीन को उसकी बातों में कई विसंगतियां नजर आने लगीं। इसी बीच सोमवार को नुरुद्दीन ने जहर खा लिया।

आनन-फ़ानन में उन्हें बारासात अस्पताल में भर्ती कराया गया। नूरुद्दीन ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने अपनी पत्नी को मारा। फिर उन्होंने शव को नहर में फेंक दिया।

घटना की पूरी जांच शुरू हो गई है। जांचकर्ता हत्या के कारणों की जांच कर रहे हैं।

Share from here