Ram Mandir – तारासुन्दरी पार्क में संगीतमय सामुहिक सुंदरकांड पाठ सम्पन्न

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। Ram Mandir – तारासुन्दरी पार्क में संगीतमय सामूहिक सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया।

नार्थ कोलकाता सेवा संदेश द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पाठ किया। पार्षद विजय ओझा ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन के तहत पहले दिन यह कार्यक्रम हुआ। इससे पहले बच्चों की चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजित की गई।

उन्होंने बताया कि आयोजन के दूसरे दिन तारासुन्दरी पार्क में पार्क में अयोध्या से सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की गई है।

इसके अलावा इस दिन 3100 दीप प्रज्वलन के अलावा भण्डारा तथा महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी होगा।

Share from here