कोलकाता। राजारहाट से तृणमूल विधायक व बिधाननगर नगर निगम के पूर्व मेयर सब्यसाची दत्त ने अमित शाह की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। मंगलवार को कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में आजोयित जनसभा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, मुकुल रॉय और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें पार्टी का झंडा थमाया।
सब्यसाची दत्त के लंबे समय से तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। पिछले 7 महीने से टालमटोल करने के बाद आखिरकार मंगलवार को जब राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में एनआरसी पर संबोधन करने के लिए पहुंचे तो सब्यसाची ने उनकी उपस्थिति में ही पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
तृणमूल में रहने के दौरान ही उन्होंने ममता बनर्जी के खिलाफ बगावती तेवर अपना लिया था जिसके बाद उन्हें तृणमूल कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर बिधाननगर नगर निगम के मेयर पद से हटा दिया था।