Howrah के बेलेलीयस रोड़ में बुधवार हुई दो गुटों के बीच घटना में पीड़ितों से मिलने पहुँचे राज्य भाजपा अध्यक्ष सुकान्त मजूमदार की पुलिस से नोकझोंक हो गई।
पुलिस ने धारा 144 का हवाला देते हुए सुकान्त मजूमदार को जाने से रोक दिया है।
वहीं सुकान्त मजूमदार ने कहा कि 300 मीटर की दूरी पर उन्हें क्यों रोका जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जब वे 144 वाले इलाके में जाए तो उन्हें रोका जाए।
