कोलकाता। उल्टाडांगा में ऑटो चालको ने दुर्गा पूजा के समय विरोध प्रदर्शन शुरू कर सड़क जाम कर दी। इसकी वजह से लोग भारी ट्रैफिक जाम में फंस गए। इन ऑटो चालकों को हटाने के लिए पुलिस मशक्कत कर रही है लेकिन ये सड़कों से नहीं हट रहे।
बताया गया है कि दुर्गा पूजा की वजह से क्षेत्र में उमड़ रही भारी भीड़ के मद्देनजर यातायात सुचारू रखने के लिए पुलिस ने दोपहर तीन बजे के बाद ऑटो चलाना बंद करने का निर्देश दिया था। इसके खिलाफ गुरुवार सुबह से सैकड़ों की संख्या में एक होकर ऑटो चालकों ने विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी।
पहले ये लोग एक होकर उल्टाडांगा चौराहे पर नारेबाजी कर रहे थे इसके बाद सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए ऑटो चालकों ने सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसके बाद गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई। ऑटो चालकों कहना है कि ऑटो नहीं चलाने का निर्देश पुलिस अगर वापस नहीं लेती है तो इसी तरह से सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।
खबर लिखने तक पूरे उल्टाडांगा क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती हुई है। उल्टाडांगा एक ऐसा क्षेत्र है जहां से पूरे कोलकाता में यातायात होता है। सॉल्ट लेक, दमदम, एयरपोर्ट, हावड़ा, सियालदह आदि के लिए यहां से गाड़ियों की आवाजाही चौबीसों घंटे जारी रहती है। यहां की सड़कों को जाम करने की वजह से पूरा महानगर प्रभावित हुआ है।
