chhattisgarh के बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर बड़ा नक्सली हमला हुआ जिसमे CRPF के कोबरा कमांडो और छत्तीसगढ़ STF-DRG के तीन जवान शहीद हो गए हैं।
वहीं 15 जवान घायल बताए जा रहे हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक, यह हमला CRPF के कोबारा कमांडो, छत्तीसगढ़ STF-DRG के जवानों पर गश्ती के दौरान किया।
नक्सलियों ने ये हमला उसी जगह पर किया है, जहां 2021 में 22 जवान शहीद हुए थे। इस हमले को अंजाम देकर नक्सलियों ने एक बार फिर से चोट दी है।