90 डेसिबल पटाखों

हावड़ा पुलिस ने पकड़े 500 किलो अवैध पटाखे

कोलकाता

कोलकाता। हावड़ा पुलिस आयुक्तालय की खुफिया टीम ने 90 डेसिबल से अधिक आवाज और‌ तय पैमाने से अधिक रोशनी वाले पटाखों की धरपकड़ के लिए चल रहे अभियान के तहत 500 किलो गैरकानूनी पटाखे जब्त किया है। साथ ही दो लोगों को पकड़ा भी गया है। सोमवार सुबह हावड़ा पुलिस आयुक्त आईपीएस गौरव शर्मा ने इस बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक की पहचान दक्षिण 24 परगना जिले के बारुइपुर थाना अंतर्गत मधुपुर के निवासी मोहम्मद कौशर आलम (43) के तौर पर हुई है। वह एक बोलेरो पिकअप वैन में चॉकलेट बम और अन्य प्रतिबंधित पटाखों को लेकर हावड़ा जिले के बांटरा थाना अंतर्गत ड्रेनेज कैनल रोड में इच्छापुर वाटर टैंक मोड़ के पास पहुंचा था। यह जगह संघमित्रा क्लब के ठीक पास है।

सूचना मिलने के बाद रविवार देर रात हावड़ा पुलिस आयुक्तालय की खुफिया टीम ने औचक छापेमारी की और वाहन को घेरकर मोहम्मद कौशर आलम को धर दबोचा। यही पास में जगाछा थाना क्षेत्र के अंबिका कुंडू बाई लेन के निवासी पलाश पाल उर्फ लालू (42) को भी गिरफ्तार किया गया जिसने इन पटाखों को मंगाया था। इसमें 400 चॉकलेट बम भी थे। इन दोनों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 188 और 286 के साथ-साथ वेस्ट बंगाल फायर सर्विस एक्ट की धारा 24 और 26 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।

Share from here