कोलकाता। मंगलवार रात डकैती के इरादे से घूम रहे दो बदमाशों को हावड़ा पुलिस ने हावड़ा स्टेशन के रेल म्यूजियम के पास गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान जीतू मंडल उर्फ लंगड़ा (28) और सुखदेव मंडल (30) के रूप में हुई है। जीतू हावड़ा थाना क्षेत्र के 32 नंबर रामेश्वर मालिया फर्स्ट बाई लेन और सुखदेव एक नंबर रामकृष्णपुर घाट का निवासी है।
इनके पास से एक इंप्रोवाइज्ड वन शिटर बंदूक, एक चाकू और अन्य सामान बरामद हुआ है।
हावड़ा पुलिस आयुक्त गौरव शर्मा ने बुधवार को बताया कि इनके खिलाफ 399 और 402 की भारतीय दंड विधान धारा और आर्म्स एक्ट की धारा 25 तथा 27 के तहत के तहत मामला दर्ज किया गया है।