कोलकाता। दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद से कोलकाता आकर फर्जी कॉल सेंटर के जरिए विदेशी नागरिकों के खाते से करोड़ो रुपये गायब कर देने वाले पांच ठगों को बिधाननगर साइबर सेल की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अहमदाबाद निवासी 32 वर्षीय रेहान खान, मुंबई के रहने वाले 25 वर्षीय तूहीदा वाहिद खान, मुंबई के रहने वाले 29 वर्षीय जीन्नत रोबिन जोशी और नई दिल्ली निवासी 28 वर्षीय संजय भूपति के तौर पर हुई है।
इनकी गिरफ्तारी के बारे में बिधाननगर साइबर क्राइम की ओर से बुधवार अपराह्न जानकारी दी गई है। बताया है कि मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात साल्ट लेक सेक्टर 5 के 66 नंबर इमारत में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर में छापेमारी की गई। वहां से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क, वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल डिवाइस और कई अन्य सामान बरामद हुए हैं।
इन लोगों ने बताया है कि माइक्रोसॉफ्ट का कर्मी बनकर विदेशी नागरिकों को फोन करते थे और उनका कंप्यूटर ठीक करने के बहाने हैक कर लेते थे। उसके बाद कंप्यूटर से वायरस हटाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करते थे़। मूल रूप से अमेरिका ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों को ठगते थे। कभी-कभी कनाडा के निवासियों का भी कंप्यूटर हैक करते रहे हैं। इन सभी को गिरफ्तार कर इनके साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है।