breaking news

Ravichandran Ashwin ने राजकोट टेस्ट के बीच से वापस लिया नाम, सामने आई ये वजह

खेल

Ravichandran Ashwin ने राजकोट टेस्ट के बीच अपना नाम वापस ले लिया है। इसका मतलब अब वे इस मैच मे नही खेलेंगे। उनके नाम लेने की वजह भी सामने आई है।

Ravichandran Ashwin

बीसीसीआई ने शुक्रवार देर रात इसकी जानकारी दी कि आर अश्विन फैमली एमरजेंसी के चलते तीसरे टेस्ट की स्क्वॉड से बाहर हो गए हैं।

बीसीसीआई ने कहा कि BCCI, चैंपियन क्रिकेटर और उनके परिवार को अपना समर्थन देता है। खिलाड़ियों और उनके प्रियजनों का स्वास्थ्य और भलाई अत्यंत महत्वपूर्ण है।

बोर्ड अश्विन और उनके परिवार की गोपनीयता का सम्मान करने का अनुरोध करता है क्योंकि वे इस चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर राजीव शुक्ला ने ट्वीट कर लिखा कि अश्विन की माँ के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्हें अपनी मां के पास रहने के लिए राजकोट टेस्ट छोड़कर चेन्नई जाना पड़ा।

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन आर अश्विन ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने।

Share from here