breaking news

Netherlands The Hague में भड़का दंगा, पुलिस की गाड़ियों में लगाई आग

विदेश

Netherlands के The Hague में दंगे हो गए हैं जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। वीडियो में आग की लपटें, लोगों का पथराव आदि दिख रहा है।

Netherlands The Hague

इरिट्रिया प्रवासियों की एक बड़ी भीड़ ओपेरा हाउस की इमारत में घुस गई है और पुलिस अधिकारियों पर ईंटें और पत्थर फेंकते हुए भी दिखाई दे रही है.इस बीच कई पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया।

हेग में प्रवासियों की पुलिस के साथ झड़प की भी खबर है।वहीं देश में बढ़ते दंगों के बीच सरकार ने अपील की है कि लोग शांतिपूर्वक प्रदर्शन करें और सरकारी संपत्ति को बिल्कुल भी नुकसान न पहुंचाएं।

पुलिस स्थिति को काबू करने में लगी है। लेकिन पुलिस अब तक इस भीड़ को रोकने में नाकाम रही है।

बताया जा रहा है कि शहर की एक लोकेशन पर अफ्रीकी देश इरिट्रिया की सरकार के प्रति वफादार समूह की मीटिंग हो रही थी तभी आयोजन स्थल पर इरिट्रिया के कुछ लोगों ने हमला किया जो अफ्रीकी राष्ट्र की सरकार के विरोधी थे।

Share from here