breaking news

SDPI – बंगाल की 7 सीटों सहित कुल 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी एसडीपीआई

देश बंगाल

SDPI – सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने घोषणा की है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

SDPI

पार्टी ने 27 विधानसभा क्षेत्रों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में घोषित निर्वाचन क्षेत्र में बंगाल की 7 सीटें भी शामिल है।

बंगाल की 7 सीटों में जंगीपुर, बेहरामपुर, मुर्शिदाबाद, मालदा दक्षिण, जाधवपुर और कोलकाता उत्तर और दक्षिण शामिल है।

इसके अलावा यूपी में केराना, मेरठ, बिजनौर, कैसरगंज, अमरोहा और लखनऊ, आंध्र प्रदेश में नंद्याल, नेल्लोर और कर्नुल शामिल हैं।

देवास और भोपाल (एमपी), सूरथ, बनासकांठा, अहमदाबाद पश्चिम और कच्छ (गुजरात), हजारीबाग और राजमहल (झारखंड), मुंबई दक्षिण मध्य, औरंगाबाद और मालेगांव (महाराष्ट्र)।

एसडीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव इलियास थुम्बे ने सूची जारी करते हुए कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए जमीनी स्तर पर गहन तैयारी कर रही है।

थुम्बे ने कहा, पार्टी कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और बिहार में भी चुनाव लड़ेगी और इन राज्यों के निर्वाचन क्षेत्रों की सूची मार्च के पहले सप्ताह में घोषित की जाएगी।

Share from here