Ind vs eng test

Ind vs Eng – भारत ने जीता राजकोट टेस्ट, सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त

खेल

Ind vs Eng – भारत ने राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड को 434 रन से हराकर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड की टीम 122 रन पर ही ऑल आउट हो गई।

Ind vs eng

भारत की ओर से जडेजा ने 5, कुलदीप ने 2, बुमराह ने 1 और अश्विन ने 1 विकेट लिए। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए।

इंग्लैंड के 6 खिलाड़ी दहाई का अंक भी पार नही कर पाए। इससे पहले भारत ने 430 – 4 पर पारी घोषित की थी। जायसवाल ने 214, सरफराज ने 68, गिल ने 91 रन की पारी खेली थी।

Share from here